बसंत पंचमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

by intelliberindia
 
सतपुली । नगर पंचायत सतपुली के हनुमान मंदिर प्रांगण में बसंत पंचमी के असवर पर नयार घाटी पंचायत महोत्सव समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर किया गया । जिसके बाद लोक गायक हेमन्त बिष्ट ने जय बद्री केदार नाथ और लोक गायिका शकुंतला बुडाकोटी ने पंचमी का गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुवात हुई। कार्यक्रम में जीतू पहाड़ी और सुमन तथा उनके साथियों ने कई प्रस्तुतियां देकर झूमने पर लोगों को मजबूर कर दिया । वहीं सतपुली की महिला मंगल दलों ने थडिया चौफला सहित मांगल खुदेड़ गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोहा । कार्यक्रम में स्थानीय गायक विपुल ने हिंदी और गढ़वाल गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया । वहीं कार्यक्रम में महिला मंगल दलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता उम्मेद सिंह रावत पूर्व प्रधानाचार्य ने की। संचालन नरेश सुंदरियाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य आयोजक जगदम्बा डंगवाल, नरेश सुन्द्रियाल, अचलानंद डोबरियाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।

Related Posts