55
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के कैरियर काउंसलिंग एन्ड प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मेडिकल फिजिक्स विषय पर एक काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। जिसका लक्ष्य समूह बीएससी गणित वर्ग है। अतः विद्यार्थियों को इस पाठ्यक्रम की उपादेयता से अवगत करवाना इस सत्र का मुख्य उद्देश्य था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता डॉ मुकेश रावत ने मेडिकल फिजिक्स के पाठ्यक्रम में प्रवेश, शुल्क और भविष्य में करियर की सम्पूर्ण जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी।
मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डॉ अभिषेक गोयल ने विद्यार्थियों को उक्त पाठ्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के साथ साथ कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ को भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन हेतु साधुवाद दिया। इस कार्यक्रम में कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ ऋचा जैन ने भी इस कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में सदस्य डॉ संजय मदान, डॉ सोमेश ढौंडियाल, रश्मि बहुखंडी, डॉ सूर्यमोहन गौड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरभि मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान विभाग के स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं के लगभग 40 छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।