भाजपा के नवनिर्वाचित महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत समेत चालीस वार्डों के पार्षदों ने की शपथ ग्रहण

by intelliberindia
कोटद्वार। नगरनिगम कोटद्वार के मालवीय उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर शैलेंद्र सिंह रावत समेत निगम के सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण की। स्थानीय मालवीय उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश चंद गुणवंत द्वारा नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर शैलेंद्र सिंह रावत और सभी 40 वार्डों के पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। शपथ लेने वाले पार्षद जयप्रकाश ध्यानी, अनिल रावत, संजय भंडारी, हिमांशु वर्मा, नईम अहमद, सूरज प्रसाद कान्ती, सुभाष पाण्डेय, जयदीप नौटियाल, प्रवेन्द्र सिंह, नाजमीन, विपिन डोबरियाल, आरती खरक्वाल, रिजवाना परवीन, रीता देवी, रजनी देवी, कविता मित्तल, किरन काला, ज्योति सिंह, नेत्रमोहन असवाल, प्रेमा खन्तवाल, बीना देवी, मनोज शाह, सोनिया नेगी, नीरुवाला खन्तवाल, रितु चमोली, उमेद सिंह नेगी, श्रीधर प्रसाद बेलवाल, प्रमोद कुमार, अमित नेगी, शशिकांत जोशी, सौरव नौडियाल, दीपक पाठक, जगदीश प्रसाद, विवेक शाह, भीम सिंह, राजेन्द्र सिंह, सुखपाल शाह, रजनीश बेबनी, सीता देवी, मनीष ने पार्षद पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में लैंसडौन विधायक दलीप महंत, वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन कोटनाला, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अन्थवाल, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया, अंकित अग्रवाल, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Posts