59
कोटद्वार । नगर निगम के पार्षदों ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी दुगड्डा के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह से मुलाकात की तथा कोटद्वार क्षेत्र के विभिन्न वार्डों की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरमत व नई सड़कों को शीघ्र बनाने की मांग की । जैसे कि विदित हो कि वार्ड नंबर 37 सड़क नंबर 4 बिहारी सिंह मार्ग पर भारी ट्रक डंपरो ने सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया है जबकि यह सड़क पीडब्ल्यूडी ने कुछ ही समय पहले बनाई थी । ग्रामीण बैंक के समीप व जीप स्टैंड में स्लीप बंद हो रही है जिससे पीडब्ल्यूडी की निकासी नालियां जगह जगह पर बंद है और पानी सड़कों पर आता रहता है । जंगल के समीप जो पीडब्ल्यूडी की सड़कें हैं उनकी झाड़ियां भी काटी जाए क्योंकि वर्तमान में जंगल से सटे हुए सड़कों पर जंगली जानवर घूमते रहते हैं । इस संबंध में अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त सड़कों को सही करवाया जायेगा । जहां पर पीडब्ल्यूडी की नालियां चौक हैं उन्हें शीघ्र ही बनाया जाएगा । इस अवसर पर वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह, वार्ड नंबर 38 के पार्षद अमित नेगी, वार्ड नंबर 39 की पार्षद रोहणी देवी, वार्ड नंबर 17 की पार्षद पिंकी रावत मौजूद थी ।