पार्षदों ने नगर आयुक्त पर बोर्ड बैठक में बिना स्वीकृति के कार्य व भुगतान करने का लगाया आरोप

by intelliberindia
 
कोटद्वार। नगर निगम पार्षदों ने नगर आयुक्त पर बोर्ड बैठक में बिना स्वीकृति के कार्य व भुगतान करने का आरोप लगाया है। इस संबध में नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में पार्षदों ने कहा है कि अगला वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 के लिए अभी तक बजट आवंटन व निर्धारण भी नहीं किया गया है। लेकिन नगर आयुक्त की ओर से कार्यों का भुगतान किया जा रहा है। जो अनुचित है। पार्षदों ने नगर आयुक्त को बिना बोर्ड की अनुमति के 2 करोड़ 7 लाख प्रतिवर्ष के आउटसोर्स का टेंडर जारी करने पर रोष व्यक्त करते हुए टेंडर को निरस्त करने सहित एक सप्ताह के अंदर बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की है । ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद कमल सिंह नेगी, अमित नेगी, विवेक शाह, सुखपाल शाह, गीता नेगी, सूरज कांती और प्रवेंद्र सिंह रावत सहित सभी पार्षद शामिल रहे।

Related Posts