पार्षद सुखपाल शाह को मिला महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल अवार्ड

by intelliberindia
 
कोटद्वार । भारतीय दलित साहित्य अकेडमी नई दिल्ली ने महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल अवार्ड 2022 वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडीचौड के पार्षद सुखपाल शाह को दिया गया है । एकेडमी के गढ़वाल मंडल के मंडलीय अध्यक्ष सुरेंद्र लाल आर्य  ने कहा कि यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जो अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्य को करते हैं । पार्षद सुखपाल शाह वर्तमान में नगर निगम कोटद्वार के पार्षद हैं तथा जहां तक एकेडमी को जानकारी है वह काफी लंबे समय से अपने क्षेत्रों में सामान्य, गरीब परिवार, दलित, पिछड़े, बुजुर्गों को लगातार सेवा भाव से कार्य करते आ रहे हैं । पूर्व में उनकी पत्नी भी ग्राम प्रधान रही है । वह लगातार करीब 20-25 वर्षों से विभिन्न सामाजिक कार्य को कर रहे हैं उनकी इसी कार्य को देखते हुए भारतीय दलित साहित्य एकेडमी नई दिल्ली ने उन्हें यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान दिया है । मंगलवार को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस उपलब्धि के लिए सुखपाल शाह का पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर स्वागत किया ।इस अवसर पर विश्वकर्मा उत्थान समिति के संयोजक बलबीर रूमला, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह चौहान, नामित पार्षद परशुराम, रघुवीर सिंह, सुरेश चंद, कीरत सिंह रावत, रमेश चंद्र, नयन सिंह बिष्ट, सतीश गौड, पूर्व प्रधान पुष्पा देवी, हरि सिंह रावत, सूर्य प्रकाश खैरा आदि उपस्थित थे ।

Related Posts