पार्षद सुखपाल शाह ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की चयनित भूमि पर अवैध खनन का लगाया आरोप

by intelliberindia
 
कोटद्वार। वार्ड नंबर 37, पश्चिमी झंडीचौड में आरटीओ ट्रेनिंग सेंटर बन रहा है ठीक उसी के बगल में लगभग चार बीघा भूमि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए चयनित हो रखी है जिसका ज्वाइंट सर्वे भी पूर्ण हो चुका है । लेकिन कुछ लोगो की मिली भगत से विद्यालय के लिए चयनित भूमि को जेसीबी लगाकर कई मीटर गहरी मिट्टी का खनन किया गया । खनन कर आरटीओ के निर्माण में मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है । स्थानीय पार्षद सुखपाल शाह ने उपजिलाधिकारी  से कार्रवाई की मांग की है ।
पार्षद सुखपाल ने कहा कि जहां खनन पर बिल्कुल रोक लगी है वहीं दूसरी तरफ स्कूल की चयनित भूमि व राजस्व विभाग की भूमि से अवैध खनन किया जा रहा है । वही आरटीओ द्वारा स्कूल का रास्ता भी बंद किया जा रहा है । पार्षद सुखपाल शाह ने एसडीएम कोटद्वार से अनुरोध किया कि आरटीओ की भूमि को नपाया जाएं तथा स्कूल के लिए जो भूमि चयनित की गई है वहां तक कम से कम 7 मीटर का रास्ता भी दिया जाए तथा विद्यालय के लिए चयनित भूमि पर जो गड्ढे किए हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएं ।

Related Posts