उत्तराखंड: 3 हजार के लिए बेच दिया ईमान, घूस लेते चकबंदी अधिकारी गिरफ्तार पहाड़ समाचार editor
देहरादून: विजिलेंस लगातार भ्रष्टाचारियों पर प्रहार कर रही है, जिसका असर भी दिखने लगा है। हल्द्वानी में एक और कार्रवाई की गई है। यहां विजिलेंस ने एक चकबंदी अधिकारी को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस की टीम ने एक बार फिर से एक भ्रष्टाचारी अधिकारी को गिरफ्तार किया है विजिलेंस की टीम ने तीन हजार की रिश्वत के साथ चकबंदी अधिकारी के पेशकार आनंद चंद को खटीमा से गिरफ्तार किया है।
एसपी विजिलेंस प्रह्लाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की हल्द्वानी के विजिलेंस कार्यालय में आकर एक व्यक्ति नईम खान जो की खटीमा का रहने वाला है उसके द्वारा या शिकायत की गई थी की उसने अपनी पत्नी के नाम से एक जमीन खटीमा में खरीदी थी।
जिसकी दाखिल खारिज करने के एवज में चकबंदी अधिकारी के पेशकार आनंद चंद तीन हजार की रिश्वत मांग रहे थे, जिसके बाद आज विजिलेंस की टीम ने शिकायत के बाद खटीमा में पेशकार को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और पेशकार को तीन हजार की नगद रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
उत्तराखंड: 3 हजार के लिए बेच दिया ईमान, घूस लेते चकबंदी अधिकारी गिरफ्तार पहाड़ समाचार editor