संचार क्रांति के जनक राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजली

by intelliberindia
 
कोटद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी, कोटद्वार ने देश में कम्प्यूटर और संचार क्रांति की दिशा में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गाँधी की 32वीं पुण्यतिथि मालनी मार्केट स्थित व्यापार मंडल सभागार में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम के रूप में मनाई गई । इस मौके पर तमाम कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकताओं और आमजनो ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए । साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की आधुनिक सोच और दूरदर्शिता से देश को एक नई दिशा मिली, उन्होंने न सिर्फ कंप्यूटर को भारत के घरों तक पहुंचाने का काम किया बल्कि भारत में इंटरनेट टेक्नोलाजी को कराने में अहम भूमिका निभाई । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष  विजय रावत, जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, महिला काग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल, सेवादल अध्यक्ष राकेश शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र विष्ट, पूर्व राज्यमंत्री सुनीता बिष्ट, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बृजपाल सिंह नेगी, सुनील सेमवाल, सुदर्शन रावत, विजय महेश्वरी, ब्लाक अध्यक्ष सुनीता बिष्ट, सुनील सेमवाल, सुधा असवाल, नीलम, ममता, कमला थपलियाल, सरिता गुंसाई, मौ स्वाले, नईम अह‌मद, शिवम, अभिषेक रावत, दमनदीप, इलयास सैफी, दिनेश गुसाई, संदीप रावत, आशुतोष वर्मा, राजेन्द्र असवाल, नवीन सिंह रावत, दिलीप रावत, गोविन्द नेगी, आलम सिंह रावत, दिनेश गुसाई प्रदीप नेगी, सुरेन्द्र नेगी, अनुसूचित जाति नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश कोटला सहित कई अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हेमचन्द पंवार ने किया ।


Related Posts