कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार पहुंचने पर किया गणेश गोदियाल का जोरदार स्वागत

by intelliberindia
 
कोटद्वार । कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नव नियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गणेश गोदियाल सोमवार देर सायं अपने गृह क्षेत्र जाते वक्त पहली बार कोटद्वार जिला कांग्रेस कार्यालय में अल्पकालिक सूचना के बाद पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य चुने जाने एवं प्रथम बार जिला कार्यालय आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौंसला अफजाई के साथ कहा कि वर्तमान डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है।  वर्तमान में महिला सुरक्षा, रोजगार, मंहगाई से जनता त्रस्त है, वहीं युवा विरोधी केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना सैन्य बाहुल्य उत्तराखंड राज्य को रोजगार हीन बनाने का काम किया है। इसलिए अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि जनविरोधी भाजपा सरकार को हम सब पूरी शक्ति के साथ सत्ता मुक्त करें। अल्पकालिक स्वागत कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, विजय नारायन सिंह, डा0 चंद्रमोहन खर्कवाल, रश्मि पटवाल, रंजना रावत, सुधा असवाल, प्रवेश रावत, अनिल रावत, पार्षद नईम अहमद, मो0 स्वाले, शंकर सिंह नेगी, जितेंद्र भाटिया, कृपाल सिंह, अमितराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह गुसाईं, बिमल बिष्ट, सन्दिप रावत, अनिल चौधरी, मो0 इलियास, मो.अनस, राजा आर्य, धीरेंद्र सिंह, बृज मोहन नेगी, नरेंद्र कुमार आदि सम्मिलित थे।

Related Posts