कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बेस अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

by intelliberindia
 
कोटद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार के बेस अस्पताल में स्वास्थ्य की बदहाल हालत पर रोष प्रकट किया। तहसील परिसर में सुरेंद्र सिंह नेगी व नगर निगम महापौर हेमलता नेगी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया। पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को तहसील परिसर में एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर कोटद्वार बेस अस्पताल की सुध न लेने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में बेस अस्पताल रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। स्टाफ की कमी के कारण आम जन को अन्य अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही है। बेस अस्पताल में पहाड़ सहित मैदानी क्षेत्रों के लोग भी बड़ी संख्या में अपना इलाज कराने आते हैं, लेकिन अस्पताल में अव्यवस्था होने के कारण उन्हें परेशान होकर अन्यत्र अस्पताल जाना पड़ता है। डाक्टरों के खाली पड़े 39 पदों व पैरा मेडिकल स्टाफ के खाली 84 पदों पर अविलंब नियुक्ति करने, आईसीयू का संचालन आरंभ करने, कोटद्वार में मेडिकल कालेज की शीघ्र स्थापना करने, लंबे समय से खराब पड़ी लिथोट्रिप्सी मशीन को दुरस्त करवाने, ब्लड सेपरेटर यूनिट स्थापित करने, हटाए गए अस्थायी रूप से नियुक्त कार्मिकों को पुनः नियुक्ति देने और बेस अस्पताल को रेफर सेन्टर से   मुक्ति दिलाने की मांग की गई।
चेतावनी दी गई कि उक्त बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन पर बाध्य होगी। प्रदर्शन करने वालों में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत, सुदर्शन रावत, गणेश नेगी, प्रवीन रावत, ओम प्रकाश कोटला, कृपाल सिंह, सुनील सेमवाल, शकील अहमद, नसीम अहमद, शहजाद, प्रकाश लखेड़ा, शहनाज शम्सी, कविता भारती, शूरवीर खेतवाल और संदीप शाह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Posts