39
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव संचालन समिति में कोटद्वार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बिनोद डबराल को जिम्मेदारी दिए जाने पर अभिनंदन किया । इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि डबराल के कुशल नेतृत्व में बद्रीनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला की जीत सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डबराल ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए पूरी क्षमता और शक्ति के साथ सांगठनिक कार्य को अंजाम दिया जाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता हयात सिंह मेहरा, बलबीर सिंह रावत, राजीव जखमोला, अमित नेगी, विजय नेगी, सुबेग जोशी, जावेद, प्रदीप नेगी, मनोज रावत आदि सम्मिलित थे।