52
कोटद्वार। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष संजय मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को उत्तराखंड में भाजपा शासन में महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार, लूट व खुलेआम डकैती की बढ़ती घटनाओं के विरोध में झण्डाचौक के समीप उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में भाजपा शासन में महिलाओं पर अत्याचार, लूट, बलात्कार एवं डकैती की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। राजधानी देहरादून में देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति की मौजूदगी के दौरान दिन-दहाडे ज्वैलरी शोरूम में करोड़ों रुपए की डकैती हो गई जिससे पता चलता है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है तथा अपराधियों के हौसले बुलंद है। राज्य में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है और भाजपा सरकार से कानून व्यवस्था की अति शीघ्र दुरस्त करने की माँग करती है।
पुतला दहन करने वालों में महानगर काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ काग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र बिष्ट, सेवादल के अध्यक्ष महावीर रावत, बृजपाल नेगी, सुदर्शन रावत, सुनील दत्त सेमवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ चन्द्रमोहन खर्कवाल, शंकेश्वर सेमवाल, ज्योति, लता, दीपा, सुनीता रावत, छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, अभिषेक, रजनीश उप्पल, बृजमोहन सिंह, नसीम अहमद, मो अजरुद्दीन, चन्द्रमोहन सिंह, सुरेन्द्र सिंह नेगी सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।