56
कोटद्वार। देहरादून में अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने पर यूथ व महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। इस बात से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश का युवा लगातार पेपर लीक की घटनाओं से हताश और आक्रोशित है। युवा सरकार से पेपर लीक घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं। इसी कम में देहरादून में आंदोलन कर रहे युवाओं पर उनकी आवाज को दबाने के लिए पुलिस की ओर से बल प्रयोग कर उन्हें शारीरिक और मानसिक पीड़ा पहुंचाने का कार्य किया गया, जिसे उचित नहीं कहा जा सकता। कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोध करते हैं और इसके लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विष्णु विट्ठल उनियाल, प्रवेश रावत, अनिल रतूड़ी, अनिल चौधरी, राजा आर्य, बलबीर सिंह रावत, अनुराग रावत, पारस नेगी, सूरज कांती और अमन जखमोला आदि थे।