-आक्रोशः स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के बाद भी नहीं लगी एमआरआई
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के जिला चिकित्सालय में एमआरआई लगाने की मांग को लेकर गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी चमोली की ओर से एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली के कार्यालय से बाहर होने की दशा में परियोजना निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। ज्ञापन में लिखा गया है कि पूर्व में जिला चिकित्सालय में एमआरआई लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड सरकार की ओर से घोषणा भी की गई थी।
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सदस्य अरविंद नेगी और जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष देवेंद्र फरस्वाण का कहना है कि चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के जिला चिकित्सालय में एमआरआई की सख्त आवश्यकता है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पर सड़क दुर्घटनाऐं, पहाड़ से गिर कर घायल होना, दैवीय आपदा में घायल होना एक आम बात हो गई है। ऐसे में घायलों को तुरंत एमआरआई करवाने के लिए श्रीनगर बेस चिकित्सालय अथवा ऋषिकेश, देहरादून रेफर कर दिया जाता है ऐसे में इन स्थानों की अधिक दूरी होने के कारण घायल का जीवन उपचार के बिना संकट में पड़ जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से भी जिला चिकित्सालय में एमआरआई लगाने की घोषणा की गई थी लेकिन वह आज तक धरातल पर नहीं उतर पायी है जिससे लोगों में खासा रोष व्याप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में जिला चिकित्सालय में अविलंब एमआरआई लगाने की मांग की है। ज्ञापन में कुंवर सिंह भंडारी, सुरेश डिमरी आदि के हस्ताक्षर है।