67
कोटद्वार । कांग्रेसियों ने शनिवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया ।कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी विश्व स्तर के सर्वमान्य नेता रहे। स्वतंत्रता आंदोलन के बाद आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के तौर पर आधुनिक भारत का निर्माण करते हुए कृषि, शिक्षा, चिकित्सा के साथ भारत को मजबूत आर्थिक व औद्योगिक विकास दिया । इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय रावत, महावीर रावत, सुनील सैमवाल, विनोद रावत, धीरेन्द्र बिष्ट, दिलीप रावत, सुदर्शन रावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।