गोपेश्वर (चमोली)। निकाय चुनाव में चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर की नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष और पार्षद पद के कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विधायक लखपत बुटोला, पूर्व काबिना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथाणी, केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने एक चुनावी जनसभा की। जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देने की अपील की।
चमोली जिला मुख्यालय के बस स्टेशन गोपेश्वर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जिस तरह से सरकार चलाने के लिए सत्ता पक्ष होता है उसी तरह सत्ता को जनसमस्याओं के समाधान के लिए मजबूर करने के लिए विपक्ष का मजबूत होना भी अतिआवश्यक है। यदि विपक्ष मजबूत नहीं होगा तो सत्ताधारी मनमानी पर उतर आते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया निकाय चुनाव में जहां भी जा रहे वहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कर रहे है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई सीएम से पूछे की इससे पहले भी तमाम नगर निकायों में भाजपा के ही अध्यक्ष थे उन नगर निकायों का कितना विकास हुआ है। गोपेश्वर नगर पालिका के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के विजय होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में सीएम मौजूद थे और तमाम घोषणाऐं की थी उन घोषणाओं का क्या हुआ। लेकिन फिर से जनता को गुमराह करने के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रहे है। उन्होंने कहा कि पालिकाऐं जनता के टैक्स से चलती है। इसलिए उसको चलाने के लिए सत्ता पक्ष का होना जरूरी नहीं है उसको चलाने के लिए विजन जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास विजन नहीं है सिर्फ जुमले बाजी कर जनता को बरगलाना इस सरकार का काम है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि जिस तरह से जनता ने विधान सभा के उप चुनाव में बदरीनाथ विधान सभा से कांग्रेस का अपना आशीर्वाद दिया उसी तरह निकाय चुनाव में भी अपना सहयोग दें ताकि नगर का विकास हो सके।
जन सभा को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद के प्रत्याशी प्रमोद बिष्ट ने कहा कि जनता का उन्हें सहयोग मिला तो नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस नगर को बेहतर बनाने के लिए एक रोड़ मेप तैयार किया है। जिसमें नगर में पार्किंग की सुविधा, पेयजल संकट, बच्चों के खेल मैदान, हर घर तक दोपहिया वाहनों के आने जाने की सुविधा, बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार के संसाधान उपलब्ध करवाना, महिलाओं के लिए समूह के माध्यम से रोजगार विकसित करना है। साथ ही नगर क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा के बाद कार्य योजना तैयार करना है। उन्होंने नगर के विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि इस सरकार की विकास की सोच इस बात से ही जाहिर होती है कि जिन नगर निकायों के चुनाव एक साल पहले ही हो जाने चाहिए थे उनके चुनाव एक साल बाद करवा कर नगरों के विकास के साथ खिलवाड़ किया है। यदि एक साल पहले चुनाव हो गये होते तो अब तक नगरीय क्षेत्रों में काफी काम हो चुका होता लेकिन यहां की विकास योजनाओं पर सरकार कुंडली मारे बैठी रही। सरकार अभी चुनाव नहीं करवाना चाह रही थी उसे पता है कि उनके साथ से पालिकाऐं घिसक रही है। जन दबाव और विपक्ष के दबाव में सरकार ने इन चुनावों की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सूबे के सीएम सिर्फ चुनावों के मौसम में ही पहाड़ की ओर रूख करते है ताकि आचार संहिता का बहाना बनाकर किसी भी विकास कार्यों की घोषणा न करनी पड़े। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष और पार्षदों को मतदान करने तथा भाजपा को सबक सिखाने की मतदाताओं से अपील की। इस मौके पर मंत्री प्रसाद नैथाणी, केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत, जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, महिला जिलाध्यक्ष उषा रावत, धीरेंद्र गडोरिया, संदीप झिक्वाण, योगेंद्र बिष्ट, अरविंद नेगी आदि मौजूद थे।