53
देहरादून : भाजपा ने कांग्रेस पर जोशीमठ हादसे को गंभीरता से न लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी नजर भारत जोड़ो यात्रा मे लगे राहुल गांधी के ट्वीट पर है और उसे कुछ नही दिख रहा है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस को जोशीमठ मामले मे पीएमओ की उच्चस्तरीय बैठक नजर नही आ रही है तो एन डीएमए की टीम और उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उच्च स्तरीय बैठक भी नजर नही आ रही है। स्वयं मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक जोशीमठ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ये भी नहीं दिख रहा है । प्रभावित क्षेत्र मे वैज्ञानिकों का दल भू धँसाव के कारण तलाश रहा है, लेकिन कांग्रेस को यह भी नजर नही आ रहा है।
चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का समूचा तंत्र जुटा हुआ है और पीड़ितों को राहत पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता मे है। प्रभावितों के पुनर्वास की दिशा मे कार्य चल रहा है और गढ़वाल कमिश्नर तथा सचिव मुख्यमंत्री जोशीमठ मे ही कैंप कर व्यवस्था देख रहे है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस महज दो कार्य कर रही है जिसमे उसके नेता जोशीमठ पहुँचने की स्पर्धा मे जुटे है और दूसरा राहुल के ट्वीट और यात्रा पर फॉकस बनाये हुए है। चौहान ने कहा कि इतनी फिक्र उन्हे पीड़ितों की होती तो वह राहत कार्यो मे जुटकर प्रशासन का हाथ बंटाते। कांग्रेस राज्य मे आने वाली हर आपदा मे अवसर तलाशती रही है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च अदालत ने भी जोशीमठ मामले मे जनहित याचिका को खारिज कर दिया क्योंकि निर्वाचित संस्था अपना कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राजनीति के बजाय राहत कार्यो मे हाथ बँटाना चाहिए और पीड़ितों और जोशीमठ के हित मे जो बेहतर हो रहा है उस पर सकरात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।