राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां समय पर करें पूर्ण – डीएम डॉ. आशीष चौहान

by intelliberindia
  • राज्य गठन में शहीद हुए शहीदों को एजेंसी चौक शहीद स्मारक में श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी
पौड़ी : 25 वें राज्य स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को राज्य स्थापना दिवस की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। कार्यक्रम रामलीला मैदान पौड़ी में आयोजित  किए जायेंगे। मंगलवार को आयोजित बैठक में  जिलाधिकारी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 8 व 9 नवम्बर को जनपद के समस्त कार्यालयों में एलईडी के माध्यम से प्रकाशमान किये जाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य गठन में शहीद हुए शहीदों को एजेंसी चौक शहीद स्मारक में श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने नगर पालिका को शहीद स्मारक के साथ ही शहर में साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये हैं।  
जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में  राज्य आन्दोलनकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रुप से आमंत्रित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने पुलिस विभाग को कार्यक्रम स्थल पर शांति व्यवस्था बनाये जाने को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जाने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में विभागीय स्टॉल लगाकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभाविंत भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने खेल अधिकारी को 8 नवम्बर को मेराथन दौड़ का आयोजन करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि विजेता प्रतिभागियों को 9 नवम्बर को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही शिक्षा विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विभागीय अधिकारी समय से राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी करेंगे।
बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, पीडी डीआरडीए  विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, सैनिक कल्याण अधिकारी करण सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत सहित अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Posts