सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थलीसैंण में कम्युनिटी स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन

by intelliberindia

पौड़ी : आयुष्मान भवः अभियान के तहत मेडिकज कॉलेज श्रीनगर द्वारा  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थलीसैंण में कम्युनिटी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ हैल्थ मेले में 342 लोगों की डायबीटीज, हाइपरटेंशन, ओरल, ब्रेस्ट, व सर्वाइकल कैंसर, बाल रोग नेत्र रोग आदि की जांच की गयी। स्वास्थ्य मेले में 30 आयुष्मान कार्ड 72 आभा आईडी बनाने के साथ ही 35 लोगों द्वारा ई-रक्तकोष में पंजीकरण किया गया। स्वास्थ्य मेले में नेत्र रोग, अस्थि रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, स्त्री रोग, बाल रोेग, मेडिसीन आदि विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवायें दी गयी।

स्वास्थ्य मेले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि जनपद में आज समस्त हैल्थ वैलनेश सेंटर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जो आगामी 9 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही मेडिकल कालेज श्रीनगर के सहयोग से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जनपद के चिन्हित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आगामी 11 अक्टूबर को बीरोंखाल व 18 अक्टूबर को रिखणीखाल में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा। स्वास्थ्य मेले में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से डॉ. धीरज महर, डॉ. अर्चिता जैन, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. कमल कान्त वर्मा, डॉ. निकिता, डॉ. सागर जोशी, डॉ. प्रकृति शर्मा, डॉ. अंकिता रावत, प्रभारी चिकित्साधिकारी थलीसैण डॉ. शैलैन्द्र सिंह रावत, दिलीप नेगी, महेन्द्र सिंह, मनीष भण्डारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।




Related Posts