46
कोटद्वार। उत्तराखंड के एकमात्र ऐतिहासिक गढ़वाल फुटबॉल कप जो कोटद्वार में सन 1956 से निरंतर आयोजित होता आ रहा है का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ । जिसके उद्घाटन के शुभ अवसर पर उत्तराखंड सरकार की विधानसभा की अध्यक्ष एवं कोटद्वार क्षेत्र की विधायक रितु भूषण खंडूरी ने किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में गढ़वाल कप की सबसे बड़ी स्पॉन्सर चांद मौला बख्श, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने स्वर्गीय शशिधर भट्ट के चित्र पर फूल माला अर्पित कर दीप प्रचलित किया । मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण भट्ट ने पुष्प गुच्छ भेंट कर व महर्षि विद्या मंदिर कोटद्वार की उप प्रधानाचार्य ने बैच अलंकरण एवं संस्था सचिव अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत ने बुके भेंट कर किया ।
उद्घाटन मैच कण्वसिटी कोटद्वार और तीन गढ़वाल देहरादून के मध्य खेला गया जिसमें देहरादून के राहुल ने 25 मिनट में बेहतरीन गोलकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी जो अंतिम समय तक रही । प्रतियोगिता का दूसरा मैच 15 गढ़वाल रुड़की और पौड़ी यूनाइटेड के मध्य खेला गया जिसमें पौड़ी की टीम ने 15 गढ़वाल रुड़की को 3-2 से पराजित किया । पौड़ी की टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी नीरज भंडारी ने दो गोल जबकि अंकुर नेगी ने एक गोल किया । 15 गढ़वाल के लिए मयंक नेगी ने दो गोल किए प्रतियोगिता का तृतीय मैच कॉर्बेट एफसी उधम सिंह नगर और 19 गढ़वाल के मध्य खेला जाएगा जबकि चौथा मैच उत्तराखंड 11 जो उत्तराखंड की संतोष ट्रॉफी टीम है और 20 गढ़वाल के मध्य खेला जाएगा । इस अवसर पर निर्णय के रूप में प्रदीप नेगी, सतीश कुलाश्री, महेंद्र सिंह रावत, एसडीएस रावत, ऋतिक नेगी आदि रहे । इस अवसर पर अतुल भट्ट, मनीष भट्ट, गोपाल जसोला, सिद्धार्थ उनियाल, सुजल जोशी, सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष जेपी ध्यानी, अमित बडोला, धर्मेंद्र सिंह, अनिल भट्ट, नागेंद्र उनियाल आदि उपस्थित रहे।