हरिद्वार जिले में यहां गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, ध्वस्त कर दी मजार

by intelliberindia

हरिद्वार : जिले के ज्वालापुर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार का बुलडोजर जमकर गरजा। हाईवे के किनारे हरिलोक तिराहे पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी एक मजार को प्रशासन और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। पक्के निर्माण को चंद मिनटों में जमींदोज कर दिया गया।

यह मजार लंबे समय से विवाद का केंद्र रही थी। हिंदूवादी संगठनों की मांग थी कि इसे अतिक्रमण मानते हुए हटाया जाए। पिछले कुछ वर्षों में संगठनों ने कई बार हनुमान चालीसा का पाठ करने और मूर्ति स्थापना के लिए प्रदर्शन और कूच भी किया, लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें आश्वासन देकर रोक दिया जाता रहा।

करीब दो साल पहले, मुस्लिम समुदाय के विरोध के बीच इस अतिक्रमण का एक हिस्सा हटाया गया था, लेकिन मुख्य मजार तब भी बनी रही। अब आखिरकार रविवार की सुबह, जब अधिकतर लोग अपने घरों में थे, प्रशासन ने पुलिस बल की भारी मौजूदगी में जेसीबी और बुलडोजर के जरिए मजार को गिरा दिया।

कार्रवाई बेहद शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई। विरोध की कोई घटना सामने नहीं आई। मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Related Posts