सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने राज्य स्थापना दिवस पर ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को की श्रद्धांजलि अर्पित

by intelliberindia

चमोली : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में विधानसभा परिसर भराडीसैंण में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लगभग 11736 लाख रूपये की 28 योजनाओं का लोकार्पण एवं लगभग 4948 लाख की 22 योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने टैक्सी स्टैंड गैरसैंण से स्टेडियम होते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम तक इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा मोटर मार्ग के निर्माण, पर्यटन विकास मेला मेहलचौरी के लिए दो लाख की धनराशि तथा कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेला गैरसैंण के लिए भी 2 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। इस दौरान जिला सूचना कार्यालय चमोली द्वारा प्रकाशित जनपद की ‘‘विकास पुस्तिका’’ का विमोचन और गौचर मेले का ब्राउसर भी लांच किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। आज हमारा प्रदेश उनके मार्गदर्शन में विकास के विभिन्न आयामों को छू रहा है।  आज उत्तराखंड में हर जगह विकास के कार्य देखने को मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्रों को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय उत्पादों एवं उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 अक्टूबर 2022 को देश के प्रथम गांव माणा में हमारे राज्य के उत्पादों की सराहना करते हुए देशवासियों से अपील की कि वे अपनी यात्रा में जितना व्यय करते हैं, उसका कम से कम 5 प्रतिशत स्थानीय उत्पादों को क्रय करने पर व्यय करें। इसका निश्चित रूप से लाभ हमारे प्रदेश को मिलेगा। सीएम ने कहा कि वर्तमान में जारी भर्ती कैलेण्डर के अनुसार 7 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। जल्द ही 19 हजार पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

Click to view slideshow.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा कि 22 साल के सफर में उत्तराखंड ने सफलता के कई मुकाम हासिल किए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण से लेकर उत्तराखण्ड दृढ़ता पूर्वक विकास के रास्ते पर कदम आगे बढ़ा रहा है। यह उत्तराखण्ड वासियों के दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है जल्दी ही हमारा प्रदेश विकास के नए-नए सोपान तय करेगा। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश के लिए जीना है, काम करना है, इस भावना के साथ किये गये छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े नतीजे ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि निष्ठा और ईमानदारी के साथ रोज के कामकाज करते हुए भी प्रत्येक व्यक्ति राज्य की उन्नति में योगदान दे सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रही सभी महिला समूहों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रोत्साहन राशि के रूप में 5- 5 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि राज्य में पलायन को रोकने के लिए प्रभावी योजनाओं का क्रियान्वयन होने से रोजगार के नए अवसर युवाओं को पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन एवं उद्योगों की अपार क्षमताएं हैं जो कि प्रदेश के विकास में मील के पत्थर साबित हो रही हैं। इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र, प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी एवं अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्थानीय जनता, स्कूली बच्चे आदि मौजूद रहे।

राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने भराडीसैंण में निम्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास’ किया।

मुख्यमंत्री ने भराडीसैंण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 11736.05 लाख की 28 योजनाओं का लोकार्पण एवं 4948.27 लाख की 22 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें विधानसभा बद्रीनाथ के अन्तर्गत 278.11 लाख की 05 योजनाओं का लोकार्पण एवं 1507.89 लाख की 09 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। कर्णप्रयाग विधानसभा के अन्तर्गत 3353.87 लाख की 10 योजनाओं का लोकार्पण एवं 2394.92 लाख की 08 योजनाओं का शिलान्यास हुआ। थराली विधानसभा के अन्तर्गत 8104.07 लाख की योजनाओं लोकार्पण एवं 1045.46 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

’लोकार्पण’-(28 योजनाएं लागत -11736.05 लाख) जिन विकास योजनाओं का लोकापर्ण हुआ उसमे शामिल हैः-

गोल से मथकोट मोटर मार्ग स्टेज-2 कार्य लागत 800.73 लाख, देवलधार-कलचुना मोटर मार्ग स्टेज-2 कार्य लागत 314.31 लाख, बूगीधार-महलचौरी-बछुवाबाण मोटर मार्ग किमी 25 से स्यूणी तल्ली मोटर मार्ग के किमी-1 पर स्टील गार्डर सेतु लागत 132.16 लाख, बूगीधार-महलचौरी-बछुवाबाण मोटर मार्ग किमी 25 से स्यूणी तल्ली मोटर मार्ग स्टेज-1 लागत 251.17 लाख, बूगीधार-महलचौरी-बछुवाबाण मोटर मार्ग किमी 12 से कोलानी मोटर मार्ग स्टेज-1 लागत 296.69 लाख, बकरियासैंण से छिमटा मोटर मार्ग स्टेज-1 लागत 764.32 लाख, नारायणबगड से चोपता मो.मार्ग अपग्रेडेशन लागत 1672.73 लाख, थराली कुराड मोटर मार्ग के किमी 15 से गुडम लग्गा गेरूड़ मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 180.16 लाख, थराली से घाट डुंग्री मोटर मार्ग अपग्रेडेशन लागत 678.96 लाख, हाटकल्याणी से सवाड़ मोटर मार्ग अपग्रेडेशन लागत 680.39 लाख, रैस से भटियाणा मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 1786.96 लाख, खेती से तोरती मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 850.96 लाख, मींग गेदेरा से डागतोली मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 1168.15 लाख, श्रीकोट-मथकोट मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 615.01 लाख, नन्दप्रयाग घाट किमी 11 से गंडासू मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 250.08 लाख, तोली-कल्याणी तल्ली मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 391.79 लाख, विकासखंड गैरसैंण के क्रीडा स्थल में स्टेडियम निर्माण के अन्तर्गत चौन्जिंग रूम, स्टेडियम, आरसीसी व रिटेनिंग वॉल निर्माण लागत 242.08 लाख, राइका घेष में सुदारीकरण कार्य लागत 44.99 लाख, राइका डुंग्री में सुदारीकरण कार्य लागत 44.99 लाख, राइका कुलसारी में आर्ट क्राफ्ट कक्ष एवं गणित प्रयोगशाला लागत 37.07 लाख, राइका पैंतोली में चार कक्षा कक्षों का निर्माण लागत 93.62 लाख, राइका डुंग्री मैकोट में चार कक्षा कक्षों का निर्माण लागत 80.24 लाख, राइका बैरांगना में चार कक्षा कक्षों का निर्माण लागत 82.43 लाख, राइका कनखुल में चार कक्षा कक्षों का निर्माण लागत 93.23 लाख, राइका मालसी में तीन अतिरिक्त कक्षा कक्ष लागत 67.39 लाख, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में तिमारदारों हेतु भवन निर्माण लागत 31.76 लाख, सामु.स्वास्थ्य केन्द पोखरी के अन्तर्गत उपकेन्द्र करछूना के भवन निर्माण लागत 35 लाख, श्री बद्रीनाथ धाम में कुकिंग गैस एजेन्सी को निर्माण लागत 48.68 लाख की योजनाएं है।

’शिलान्यास’-(22 योजनाएं लागत- 4948.27 लाख) जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें शामिल हैः-

बुंगीधार मेहलचौरी से बछुवाबाण मोटर मार्ग के किमी 42 से देवपुरी मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 570.82 लाख, लंगासू से मैखुरा मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 724.90 लाख, छुरागाड से सुतोल कनोल मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 603.14 लाख, खाल बजेठा पेयजल योजना लागत 60.25 लाख, मलारी पेयजल योजना लागत 92.22 लाख, रामड़ा मल्ला पेयजल योजना लागत 162.60 लाख, कांसुवा पुर्नगठन पेयजल योजना लागत 164.00 लाख, गोल पुर्नगठन पेयजल योजना लागत 150.05 लाख, वांण पेयजल योजना लागत 192.97 लाख, विकासखंड थराली में रेंज कार्यालय का निर्माण लागत 81.00 लाख, 13 डिस्ट्रीक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत बेनताल को एस्ट्रो विलेज का निर्माण लागत 496.80 लाख, राआइका बैरासकुंड में लैब भवन निर्माण लागत 83.63 लाख, राआइका मुन्दोली में लैब निर्माण लागत 84.72 लाख, राइका ग्वाड देवलधार में 7 कक्षा कक्षों का निर्माण लागत 136.22 लाख, राइका निजमुला के मुख्य भवन का निर्माण लागत 224.90 लाख, राइका गौणा के मुख्य भवन का निर्माण लागत 213.33 लाख, राइका ईराणी के मुख्य भवन का निर्माण लागत 224.90 लाख, राबाइका गोपेश्वर में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष व भूस्खलन ट्रीटमेंट लागत 47.70 लाख, राइका गैरसैंण में 02 मार्डन आदर्श लैब का निर्माण लागत 72.17 लाख, राइका गोदली में चार कक्षा कक्षों का निर्माण 71.12 लाख, राइका लाटूगैर में अधूरे भवन का निर्माण लागत 53.58 लाख, गोविन्द घाट में अलकनंदा किनारे बाढ सुरक्षा कार्य लागत 437.25 लाख की योजनाएं है।

The post सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने राज्य स्थापना दिवस पर ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को की श्रद्धांजलि अर्पित first appeared on liveskgnews.

Related Posts