स्वच्छता रन का हुआ आयोजन

by intelliberindia
कोटद्वार। भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 14 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता सम्बन्धी जनजागरूकता हेतु प्रत्येक दिवस पृथक-पृथक गतिविधियाँ की जा रही है। जिसमें सोमवार को स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने हेतु प्रसिद्ध सिद्धबली धाम मन्दिर से बद्रीनाथ रोड मालवीय उद्यान तक स्वच्छता रन का आयोजन किया गया।
प्रातः 6:30 बजे नगर निगम, एनएसएस, पीताम्बर दत्त बडथ्वाल के छात्र-छात्राओं, श्री भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी के बच्चो द्वारा तथा नगर निगम क्षेत्र के अनेक गणमान्य जनो द्वारा स्वच्छता रन प्रारम्भ की गयी। जिसमें विशिष्ट अतिथि वैभव गुप्ता एवं पिताम्बर दत्त बडथ्वाल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बीएस नेगी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छता रन का शुभारम्भ किया गया। बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित मालवीय उद्यान में स्वच्छता रन का समापन समारोह आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ बीएस नेगी द्वारा स्वच्छता रन कार्यक्रम की भव्यता की प्रशंसा की गई तथा बताया गया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है।
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा सभी कार्यक्रमों सहित स्वच्छता रन में प्रतिभाग करने हेतु विद्यालयों एवं सभी संगठनो का आभार व्यक्त किया गया तथा बताया गया कि निश्चित ही इस प्रकार की जन भागीदारी स्वच्छता कार्यों मे गुणवत्ता परक बदलाव लाने हेतु सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त चंद्रशेखर शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, एनएसएस हेड सरिता चौहान, हर्षित शर्मा एनएसएस हेड भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था से उजिता एवं अनुजा रावत तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ भी शामिल रहीं।

Related Posts