भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

by intelliberindia
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर तथा समीप के क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ संपादित की गयी। कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय तथा शिक्षा संकाय  के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। कार्यक्रम का प्रारम्भ स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के विषय में संक्षिप्त चर्चा से किया गया, जिसमें प्राध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के महत्व और इसके प्रति जागरूकता की आवश्यकता विषय पर अपने विचार रखे । डॉ अजय रावत द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए नागरिक के रूप में हमारे कर्तव्यों के बारे में बताते हुए, सार्वजनिक स्थानों पर सफ़ाई रखने के विषय पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। स्वस्थ जीवन के कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली गयी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. वंदना ध्यानी बहुगुणा, डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. अभिषेक कुकरेती, डॉ नेहा, डॉ. मानसी, डॉ. दुर्गा रजक, डॉ. एस. पी. मधवाल, डॉ. शहज़ाद, डॉ. प्रीति रावत, डॉ. कमल कुमार, डॉ. आशीष गौड़, डॉ. आर. के. सिंह, डॉ. वीरेन्द्र कुमार सैनी, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. शोयब, डॉ. मोहन कुकरेती, डॉ. भगवती प्रसाद पंत, डॉ. विक्रम, डॉ. गुंजन, डॉ. डी.सी. मिश्रा, रूप सिंह, तारा सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Posts