44
चमोली : जनपद चमोली के सीमान्त गांव माणा में दिनांक आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड के जनपद चमोली के ’’सीमान्त गांव माणा’’ में स्वच्छता ही सेवा-2023 के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 40 स्थानीय निवासियों तथा पर्यटकों द्वारा भागीदारी की गयी। माणा गांव में स्वजल उत्तराखण्ड द्वारा स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) के अन्तर्गत समय-समय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। माणा गांव वाईब्रेंट विलेज भी घोषित है।