1
स्वास्थ्य व सफाई पर विशेष ध्यान दें – डीएमजीवन में सबसे ज्यादा जरूरी खुश रहना
हरिद्वार : ग्लोबल हैण्ड वॉशिंग डे के अवसर पर रेकिट एवं प्लान इण्डिया के सहयोग से राजकीय जूनियर हाईस्कूल रोशनाबद में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा दीप जलाकर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार की बीमारियां सही से हाथ न धोने एवं सफाई पर ध्यान न रखने के कारण पनपती हैं। उन्होंने खाना खाने से पहले, खाना खाने के बाद व शौचालय से आने के बाद अपने हाथों को साबुन व स्वच्छ पानी से अवश्य धोने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी बच्चों को समय-समय पर अपने नाखून काटते रहने, प्रतिदिन स्नान करने, साफ कपड़े पहनने के साथ ही अपने स्वास्थ्य व आपसाप की सफाई का विशेष ध्यान रखने, साफ रुमाल रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने फास्ट फूड एवं चिप्स आदि कम से कम खाने या कतई न खाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पौष्टिक आहार खाएं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि खुद को साफ और सफाई पर ध्यान रखने के साथ ही दोस्तों व परिवारजनों को समझाएंगे तो स्वच्छता पर बड़ा अचीवमेंट आसानी से प्राप्त होगा।
उन्होंने एक बच्चे के मोबाइल लेकर स्कूल पहुंचने पर बच्चे के माता पिता को बुलाकर बच्चे की व अभिभावकों की काउंसिलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने, पढ़ाई के साथ-साथ दिन में कम से कम दो घंटे खेले व घर पर 2 से 4 घंटे प्रतिदिन अवश्य पढ़ाई करने के लिए मार्गदर्शित किया।
उन्होंने बच्चों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि जीवन में सबसे ज्यादा जरूरी खुश रहना है, कहीं भी स्ट्रैस न लें। पूरी मेहनत व लगन से पढ़ाई कीजिए, मेहनत का फल अवश्य मिलता है, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, खाना भरपूर लीजिए, पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी कीजिए। उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि बचपन में शरारतें होती रहती हैं, लेकिन कोई ऐसी शरारत न कीजिए जिससे किसी को चोट या नुकसान पहुंचे।
इन्हें किया गया पुरस्कृत
इस दौरान हाथ धोने एवं स्वच्छता पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 8 सी कि प्रतिज्ञा वर्मा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 7 ए की आरुषि नेगी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 8 बी की अरसी,स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 6 ए की अनमता, द्वितीय स्थान पर्याप्त करने वाली कक्षा 7 सी की चांदनी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 7 ए की रिफ़ा तथा क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 8 ए के विक्रम, द्वितीय स्थान पर्याप्त करने वाली कक्षा 8 ए की प्रियांशी व कक्षा 6 सी की गरिमा, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 6 ए की अनमता को रेकिट एवम् प्लान इंडिया के सहयोग से पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान स्टेट प्रोग्राम मैनेजर प्लान इंडिया सैयद अली नकवी, जिला प्रभारी प्रकाश नेगी, स्कूल वालिंटियर प्रियंका रोथान, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा सुधीर उनियाल, बीआरपी समग्र चौहान, सीआरपी वर्षा भंडारी, प्रधानाध्यापक संजय चौहान सहित विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।