संविधान दिवस पर नगर कांग्रेस व जिला कांग्रेस ने किया गोष्ठी का आयोजन

by intelliberindia
 
कोटद्वार। संविधान दिवस पर नगर कांग्रेस व जिला कांग्रेस कोटद्वार के कार्यालयों में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऐतिहासिक दिन 26 नवंबर 1949 को देश के महान विद्वान मनीषी संबिधान निर्माताओं ने संविधान निर्माण का कार्य पूरा किया। आज इसी संबिधान में दी गई व्यवस्थाओं के कारण ही सामाजिक न्याय के साथ ही नागरिकों को अधिकार सम्पन्न बनाकर प्रत्येक नागरिक की प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो रहा है और न्याय व्यवस्था से पूर्ण राज्य का निर्माण सम्भव हुआ है। इस अवसर पर वर्तमान परिदृश्य के मध्यनजर में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के प्रति आस्था प्रकट करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर सभी का अभिनंदन किया । सदस्यता लेने वालों में रघुबीर सिंह, गेंदालाल, शुखदेव कुकरेती, अनिल रावत, मंगल सिंह आदि सम्मलित थे।
साथ ही इस अवसर पर करन माहरा प्रदेश अध्यक्ष ने यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमितराज सिंह रावत को लैंसडौन विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया । गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, युवा जिलाध्यक्ष विजय रावत, रमेश चन्द्र खंतवाल, केशर सिंह चौहान, मनबर सिंह आर्य, बीरेंद्र सिंह रावत, सुधा असवाल, रंजना रावत, नीलम रावत, भारत सिंह नेगी, बीरेंद्र सिंह रावत, दिनेश रावत, दिलबर प्रताप, ओमप्रकाश कोटला, सुदीप घिल्डियाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Related Posts