55
हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में, आगामी 12 फरवरी,2024 को ऋषिकुल मैदान में वृहद रूप से प्रस्तावित मुख्यमंत्री के ’’मातृ शक्ति सम्मेलन’’(लाभार्थी संवाद) की रूपरेखा एवं तैयारी के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के प्रस्तावित ’’मातृ शक्ति सम्मेलन’’(लाभार्थी संवाद) के वृहद रूप से आयोजित किये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से विचार-विमर्श किया।
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये बजट की क्या व्यवस्था रहेगी, कितने हजार की संख्या में मातृ शक्ति इस सम्मेलन में भाग लेंगी, इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा किन-किन योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया जायेगा, कितने करोड़ की इन योजनाओं की लागत होगी, कौन-कौन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, गाड़ियों की किस तरह से व्यवस्था की जायेगी आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि सम्मेलन की वृहद्ता को देखते हुये कार्यक्रम स्थल ऋषिकुल मैदान के अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार विचार किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ’’मातृ शक्ति सम्मेलन’’ की तिथि के लिये एक ट्रैफिक प्लान बनाना सुनिश्चित करें तथा गाड़ियों की कैसे तथा कहां पार्किंग की जानी है, इस सम्बन्ध में भी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस सम्मेलन में जूट बैग, टेरीकोटा, अचार, कताई-बुनाई, श्रीअन्न आदि से जुड़े हुये कौन-कौन से स्वयं सहायता समूह शामिल होंगे, का एक विवरण तैयार कर लें। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे तीन भीतर एक रूट चार्ट तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे, जिसकी तैयारी अभी से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस सम्बन्ध में एक कमेटी के गठन के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दिवेश शाशनी, प्रशिक्षु आईएएस दीपक रामचन्द्र सेठ, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, पीडी केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एमएनए रूड़की विजयनाथ शुक्ल, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, डीईएसटीओ नलिनी ध्यानी, डीपीएम संजय सक्सेना, एआरटीओ रश्मि पन्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, ईई यूपीसीएल अरविन्द कुमार, दीपक सैनी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुभाष शाक्य, बीडीओ जयेन्द्र भारद्वाज, मानस मित्तल, सुमन कोटियाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।