लैंसडौन वन प्रभाग में वनाग्नि से हुए नुकसान का मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल ने लिया जायजा

by intelliberindia

वनाग्नि की घट‌नाओं को रोकने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कोटद्वार। मुख्य वन संरक्षक गढवाल नरेश कुमार (IFS) एवं वन संरक्षक शिवालिक वृत्त राजीव धीमान (IFS) ने कोटद्वार पहुंच कर लैंसडौन वन प्रभाग के विभिन्न क्षेत्रों में बीते दिनों वनाग्नि से हुए नुकसान का जायजा लिया। सर्वप्रथम उनके द्वारा मालन क्रू स्टेशन का निरीक्षण कर स्टॉफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात कण्वाश्रम के आसपास वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। उसके बाद कोटद्वार – रामणी मोटरमार्ग का निरीक्षण कर स्टॉफ को वनाग्नि की घट‌नाओं को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश (जैसे सड़क के दोनों तरफ की सफाई) दिए गए। मुख्य वन संरक्षक द्वारा दुगड्डा रेंज कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडौन नवीन पन्त चन्द्र पन्त, प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण लैंसडौन  स्पर्श काला, उपप्रभागीय वनाधिकारी सुमन एवम उपप्र‌भागीय वनाधिकारी प्रशान्त हिन्द‌वान एवं लैंसडौन वन प्रभाग एवं भूमि संरक्षण लैंसडौन वन प्रभाग के रेंज अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Posts