गोपेश्वर (चमोली)। हर वर्ष श्री पंच दशनाम जूना भैरव अखाड़ा हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पवित्र छड़ी यात्रा की आदिबदरी में जोरदार आगवानी की गई। इसके बाद यात्रा बागेश्वर पहुंच गई है।
महामंडलेश्वर बीरेन्द्रानन्द गिरी के मार्गदर्शन में छड़ी यात्रा आदिबदरी धाम पहुंची। छड़ी यात्रा का आदिबदरी मंदिर के पुजारी चक्रधर थपलियाल समेत आदिबदरी मंदिर समिति के सदस्यों व बाहर के तीर्थ यात्रियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। छड़ी यात्रा में चल रहे 60 से अधिक संतों ने आदिबदरी की पूजा अर्चना की व दर्शन किए। परिक्रमा व पूजा के दौरान संतों के जय भोले, बम बम भोले के जय घोष से मंदिर परिसर गूंजता रहा। बाहर से आए तीर्थ यात्रियों ने बीरेंद्रानन्द गिरी व अन्य संतों से आशीर्वाद लिया।
बीरेन्द्रनंन्द गिरी ने मंदिर परिसर में भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि यह छड़ी यात्रा सनातन धर्म की रक्षा व अपने तीर्थों के महत्व व महात्म्य को अक्षुण्ण रखने के लिए की जा रही है। छड़ी यात्रा के मीडिया प्रभारी गोपाल रावत ने बताया कि जगह जगह यात्रा का भव्य स्वागत हो रहा है। बताया कि छड़ी यात्रा थराली ,ग्वालदम होते हुए रात्रि विश्राम के लिए बागेश्वर पहुंच गई है। इसके बाद बैजनाथ,कौसानी होते हुए रानीखेत रात्रि विश्राम होगा। छड़ी यात्रा में महंत पुष्कर गिरी,शिवानंद सरस्वती,पशुपति गिरी,कुश गिरी, रतन गिरी, आकाश गिरी व आकाश पुरी शामिल हैं।