56
कोटद्वार। पीएसीएल ठगी पीड़ित परिवार की गौरव सैनानी भवन कोटद्वार में बैठक आहूत की गई । जिसमें की सभी निवेशकों ने सर्व सहमति से यह पारित किया कि आगामी सभी निवेशक एक धरना प्रदर्शन अगले महिने करेंगे । मार्च के महिने में एक बड़े स्तर पर देहरादून में मुख्यमंत्री कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा । बैठक की अध्यक्षता सुखदेव शास्त्री ने किया । बैठक में शक्तिशैल कपरवांण, महेंद्र सिंह रावत, गजे सिंह रावत, गजेन्द्र सिंह रावत, लक्ष्मी बिष्ट, कल्पना रावत, रीना आर्य, प्रताप सिंह, राजेश कुमार, राजेंद्र सिंह, अनीता घिंडियाल, इन्दु बिष्ट, दीपाली, बलबीर सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।