43
कोटद्वार । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर परमार्थ टीम ने सोमवार को शहर की सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंशो को हरा चारा डालने की विशेष मुहिम चलाई, जिसके तहत शहर की विभिन्न कॉलोनियों में और सड़कों पर घूम रहे गोवंश को हरा चारा डाला गया। परमार्थ के राजेश नौडियाल ने बताया कि संस्था ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर की मुख्य सड़कों और चौक चौराहों पर घूम रहे गोवंश और अन्य बेसहारा पशुओं को चारा डाला गया है। उन्होंने बताया कि संस्था के सदस्य घायल गौवंश का ट्रीटमैंट भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि शहर का नगर निगम शहर की सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गोवंश के रहने की उचित व्यवस्था नहीं कर रहा है। ना तो इनको गौशाला में छुड़वाया जा रहा है और ना ही इनको बेसहारा छोड़ने वाले लोगों पर कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने कहा कि गोवंश सड़कों किनारे कचरे के ढेरों में से अपना पेट भर रहा है, लेकिन इसका नगर निगम अधिकारियों पर कोई असर नहीं है। सरकार वैसे तो गाय को बचाने की बात करती है, लेकिन गायों के रखरखाव कि ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर राजेश नौटियाल, सुनील रावत, प्रकाश ढोडियाल, सौरभ गोदियाल, रिंकू रावत, याशिका जखवाल, शालिनी काला सहित अन्य लोग शामिल थे ।