चारधाम यात्रा : पुलिस जवान ने गंगोत्री धाम में मध्यप्रदेश की तीर्थयात्री सुनीता गुप्ता का खोया बैग सुरक्षित वापस लौटाया

by intelliberindia
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  सतना, मध्य प्रदेश से चारधाम यात्रा पर आयी महिला श्रद्धालु सुनीता गुप्ता का आज 12 मई 2024 को श्री गंगोत्री धाम में  ₹12000 की नगदी एवं अन्य जरुरी समान से भरा हुआ बैग खो गया था, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर ड्यूटी मे तैनात IRB के जवान फतेश सिंह राणा द्वारा बैग को तलाश कर वापस श्रद्धालु को गया लौटाया गया। 
 

Related Posts