चारधाम यात्रा : होमगार्ड ने वृद्ध व असहाय जनों के लिए बदरीनाथ में शुरू किया हेल्प डेस्क

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। चारधाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ धाम पहुंच रहे वृद्ध, असहाय, दिव्यांग जनों के लिए चमोली होमगार्ड विभाग की ओर से बदरीनाथ में हेल्प डेस्क स्थापित किया है ताकि इन लोगों को भगवान बदरीविशाल के दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके आठ होमगार्ड की तैनाती की गई है।

जिला कमांडेंट होमगार्ड एसके साहू ने बताया कि चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए कमांडेंट जनरल केवल खुराना के निर्देशानुसार जनपद चमोली में वृद्ध, असहाय, दिव्यांग जनों के लिए बदरीनाथ में  हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है, जिसमें पृथक रूप से आठ होमगार्ड स्वयं सेवकों की तैनाती की गई है। होमगार्ड स्वयंसेवक दो शिफ्टों में चार-चार की संख्या में हेल्पडेस्क पर तैनात रहेंगे। बताया कि चमोली जनपद के बदरीनाथ में तैनात होमगार्ड स्वयंसेवक भगवान बदरीविशाल के दर्शनों के लिए देश विदेश से आए वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांग श्रद्धालु की  भरपूर सहायता करेंगे। इन जवानों का मुख्य कार्य श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए ले जाना एवं उनको सकुशल वापस लेकर आना रहेगा। हेल्प डेस्क 24 घंटे कार्य करेगा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।  इसके अलावा हेल्प डेस्क पर दर्शनों के लिए आए हुए श्रद्धालुओं के अनुभव साझा करने के लिए एक रजिस्टर भी रखा गया है। जिस पर वे अपने अनुभवों को अंकित करेंगे। फीडबैक में उनके नाम मोबाइल नंबर कहां से आए हैं एवं उनके अनुभवों को अंकित किया जाएगा।

Related Posts