राज्य स्तरीय टीटी खेल महाकुंभ में चमोली का दबदबा

by intelliberindia

ज्योतिर्मठ। खेल वर्ष 2024–25 ज्योर्तिमठ के टेबल टेनिस इतिहास में स्वर्णिम अध्याय बनकर दर्ज हो गया है। कोच विजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में संचालित सरकारी प्रशिक्षण शिविर के सात होनहार खिलाड़ियों ने देहरादून में आयोजित उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ/मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार चमोली जनपद को पदक दिलाकर इतिहास रच दिया।

इन युवा पैडलर्स ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक अपने नाम किए, जिनमें 4 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में राज्य स्तरीय पदक जीतकर खिलाड़ियों ने न केवल ज्योर्तिमठ बल्कि पूरे चमोली जनपद का नाम रोशन किया है।

अब अगले लक्ष्य पर नजर
पिछले सीजन की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद अब खिलाड़ी और कोच आगामी प्रतियोगिताओं के लिए पूरी तरह जुट गए हैं। पदकों की संख्या बढ़ाने के लक्ष्य के साथ प्रशिक्षण को और अधिक सघन बनाया गया है। खिलाड़ियों की तकनीक, फिटनेस और मानसिक मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

दोगुना अभ्यास, दोगुना संकल्प
खेल कौशल को और निखारने के लिए अभ्यास का समय बढ़ाकर अब प्रतिदिन 8 घंटे कर दिया गया है, जिसमें सुबह 4 घंटे और शाम 4 घंटे का सघन प्रशिक्षण शामिल है। कोच और खिलाड़ियों के इस समर्पण तथा अनुशासन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले सीजन में भी ज्योर्तिमठ के ये होनहार खिलाड़ी राज्य स्तर पर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

Related Posts