44
चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिये 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत मंगलवार को चमोली में स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रवासी व अनुपस्थित मतदाताओं के परिवार के सदस्यों के घर-घर जाकर बीएलओ ने मतदाताओं से मतदान की अपील की। प्रवासी मतदाता संवाद अभियान के दौरान स्वीप कार्मिकों ने थराली विधानसभा के सूया, चलियापानी, देवाल, सैंज खतौली, कौब, बमियाला, जुनेर, थराली, गबनी, रैई, पाली मल्ली, बद्रीनाथ विधानसभा के जोशीमठ, हेलंग, कौड़िया, कुंड, पोखनी, ब्राह्मणथाला और कर्णप्रयाग विधानसभा के घंडियाल, केदारुखाल, बनगांव, सिरन, कर्णप्रयाग, गौचर, बौंला, धनपुर, थिरपाक, चूला, दुवा तथा नागकोट गांवों के प्रवासी व अनुपस्थित मतदाताओं से बातचीत कर मतदान के लिये प्रेरित किया गया। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सती, प्रबोध डिमरी सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे।