चमोली : उपराष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड शुक्रवार 27 अक्टूबर को बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। उनकी सुरक्षा को लेकर गुरूवार को पुलिस की ओर से गौचर और बदरीनाथ धाम में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को पुलिस के उच्चाधिकारियों ने ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गुरूवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव ने बदरीनाथ में तथा सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी प्रीति प्रियदर्शिनी ने गौचर में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था में नियुक्त पुलिस बल और प्रशासन के उच्च अधिकारियों को ब्रीफ किया गया एवं उपराष्ट्रपति भ्रमण से पूर्व ही समय रहते समस्त सुरक्षा, यातायात, पुलिस व्यवस्थायें पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। ब्रीफिंग के दौरान उपराष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी, कर्मचारियों को सजग और सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया।

ब्रीफिंग के बाद उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम में नियुक्त सभी पुलिस फोर्स की ओर से अपनी-अपनी ड्यूटी प्वाइंटों पर नियुक्त रहते हुए ड्यूटी को अंजाम देते हुए कार्यक्रम की रिहर्सल की गई एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों की ओर से इसका पर्यवेक्षण किया गया एवं रिहर्सल में जो भी कमियां पाई गई उसके संबंध में पुलिस फोर्स को पुनः ब्रीफ करते हुए उप राष्ट्रपाति के भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल निर्विघ्न रुप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए।

Related Posts