चमोली : दलों ने किया गांव की ओर रूख, भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशी के लिए मांग रहे आशीर्वाद

by intelliberindia

16 को पोखरी में होगी कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की चुनावी जन सभा

देवाल/पोखरी (चमोली)। जैसे-जैसे प्रथम चरण के लोक सभा मतदान की तिथि निकट आती जा रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार में भी तेजी आनी शुरू हो गई है। दलों के कार्यकर्ता अब शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर पहुंचने लगे है। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में 16 अप्रैल को पोखरी में चुनावी जनसभा रखी गई है। जिसके लिए भी कार्यकर्ता पसीना बहा रहे हे। गढ़वाल लोक सभा सीट से भाजपा से अनिल बलूनी और कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल  का चुनाव प्रचार प्रसार गांव तक कार्यकर्ता पहुंचा रहे हैं। भाजपा का प्रचार धराली विधानसभा के विधायक भूपाल राम टम्टा की अगवाई में  भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा युथ महामंत्री तेजपाल रावत, युगराज बसेड़ा, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र बिष्ट, नरेन्द्र बिष्ट क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू ने देवाल विकास खंड के घेस, बलाड, हिमानी, बहतरा, सवाड, सुया, वानुडी, वाण, कुलिग, लोहाजंग, वाक, मुदोली, हरनी, ल्वाणी काडेई, आदि गांव में अनिल बलूनी को अपना आशीर्वाद देने की की अपील की।

वहीं कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष कलम सिंह गडिया, कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह दानू, पूर्व प्रमुख डीडी कुनिया, छात्र नेता महाबीर बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, संगीता, मोहन राम आर्य, गोविन्द पांगती ने देवाल पूर्णा, देवसरी, सरकोट, पदमला, रैन, पलवरा, चौड, लिगडी, ओडर, मानमती, कोटड़ा, मेलखत, चोटिग, हरमल, तोरती, रामपुर, आदि गांव पहुंच कर पाटी प्रत्यक्षी गणेश गोदियाल के पक्ष में वोट मांगा।

इधर उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्यक्षी आशुतोष नेगी  को जिताने के लिए भी यूकेडी के कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंच रहे हैं। गांव-गांव पहुंच रहे कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशी का जीत का दावा कर जनता को अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने में जुटे हुए है।

वहीं दूसरी कांग्रेस के नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखपत बुटोला ने पोखरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 16 अप्रैल मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में पोखरी में एक चुनावी जनसभा आयोजित की गई है। चुनावी सभा में जनता का समर्थन पाने के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंच रहे है और ग्रामीणों से कांग्रेस प्रत्याशी के विचारों को सुनने के लिए आने की अपील भी कर रहे है।

 

Related Posts