84
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग-थराली-ग्वालदम मोटर मार्ग पर गुरूवार को एक पिकप वाहन अनियंत्रित होकर खड्ड साइड में जा गिरा जिसमें वाहन चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है।
वर्चुअल पुलिस थाना गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग-थराली-ग्वालदम मोटर मार्ग पर एक पिकप वाहन संख्या आज दिनांक 06-06-2024 को ग्वालदम रोड़ थराली में संख्या यूके 1ा सीए 8455 (बोलेरो) पिकअप अनियन्त्रित होकर सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें चालक पंकज कुनियाल पुत्र ललित प्रसाद निवासी करूढ़ पानी ग्वालदम की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। जबकि हरिराम पुत्र कढ़ेरा निवासी पालियाकला उप्र घायल है जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में किया जा रहा है।