चमोली : जनवादी महिला समिति ने नगर क्षेत्र में बढ़ रही बंदरों व लंगूरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से सोमवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंप कर नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे बंदरों और लंगूरों के उत्पात के निजात दिलाने की मांग की है।

जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष पुष्पा किमोठी और सचिव गीता बिष्ट ने कहा कि चमोली जिला मुख्यालय पर लगातार बंदरों और लंगूरों की आंतक बढ़ता ही जा रहा है आय दिन बंदरों और लंगूरों की ओर से आम लोगों पर हमले की सूचना सामने आ रही है। ऐसे में स्कूली बच्चों का घरों से निकला मुश्किल भरा बना हुआ है। यहां की घरों के अंदर से भी बंदर सामान उठा कर ले जा रहे है राह चलते लोगों पर हमले की घटना बढ़ती जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इन बंदरों को वन विभाग और नगर पालिका के माध्यम पकड़ कर अन्यत्र छोड़ा जाए। इस मौके पर पुष्पा किमोठी, गीता बिष्ट, रूचि, पूजा आदि शामिल थे।

Related Posts