चमोली : पहाड़ी उत्पाद मंडुआ, झंगोरा, चौलाई एवं सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी खरीद 

by intelliberindia
 
चमोली : मिलेट मिशन योजना का 31 जनवरी 2023 तक समय विस्तार किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत मण्डुआ, झंगोरा, चौलाई एवं सोयाबीन की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। सहकारिता सचिव डा.बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने बुधवार को वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी संबधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए यह जानाकारी दी। उन्होंने निर्देशित किया कि मिलेट मिशन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें। ताकि अधिक से अधिक कृषकों को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने मिलट खरीद के लिए क्रय केन्द्रों की संख्या भी बढाने के निर्देश दिए। जिससे किसानों को उत्पाद विपणन में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मिलट मिशन के अन्तर्गत समय सीमा को विस्तारित करते हुए अब 31 जनवरी तक मंण्डुआ, झंगोरा, चौलाई एवं सोयाबीन की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। वीसी में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी बीपी मौर्य, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य जगदम्बा, जिला सहायक निबंधक योगम्बर जोशी आदि उपस्थित थे।
 
 


Related Posts