गोपेश्वर / चमोली : चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित जिला चिकित्सालय में सी-आर्म मशीन के खराब होने के चलते अस्थी रोग के मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मशीन के खराब होने के चलते चिकित्सकों की ओर से हल्की चोटों के उपचार के लिये भी मरीजों को हायर सेंटर रैफर किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते एक माह में यहां सी-आर्म मशीन खराब होने के चलते 16 मरीजों को उपचार के लिये हायर सेंटर भेजा गया है।
बता दें शनिवार देर शाम को दशोली ब्लॉक के टंगसा गांव निवासी दीपा पंत जंगल से घास लाते हुए पहाड़ी से फिसल गई। जिसके चलते उनके पैर की हड्डी टूट गई। सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण महिला को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाये। जहां अस्थि रोग विशेषज्ञ ने परीक्षण सी-आर्म मशीन खराब होने के चलते मरीज को हायर सेंटर रैफर कर दिया है। अस्थि रोग चिकित्सक डॉ. वैभव नौडियाल का कहना है कि मशीन के खराब होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। जिस पर मशीन को शीघ्र दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया है।
क्या है सी आर्म मशीन
विशेषज्ञों के अनुसार सी आर्म मशीन हड्डी से जुड़े ऑपरेशन के काम में आती है। इस मशीन के जरिए डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान हड्डी या अंदर की जगह को स्क्रीन पर देख पाते हैं। इसके जरिए माइनर से लेकर बड़ा ऑपरेशन किया जा सकता है। कौनसा स्क्रू, रोड, कहां डालना है ये इस मशीन के आधार पर ही लगाए जाते हैं। इस मशीन के बिना ऑपरेशन करना असंभव होता है। इसीलिए सी आर्म मशीन बहुत उपयोग होती है।