56
कोटद्वार : दुर्गापुर में महर्षि कण्व सांस्कृतिक कला मंच दुर्गापुर भाबर के तत्वावधान में रामलीला मंचन किया जा रहा हैं । जिसमें रामलीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तराखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। रामलीला में उन्होंने भगवान श्रीराम के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए, लोगों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। हम सभी को भगवान श्रीराम के जीवन से सीखने का अवसर मिलता है। हमें भगवान श्री राम के जीवन को अपने अंदर उतरना होगा तभी रामराज की स्थापना होगी।
उत्तराखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम भारतीय सनातन संस्कृति के आधार हैं और युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। कलाकारों द्वारा प्रस्तुति कर भगवान श्रीराम के जीवन को जन जन तक आसानी से पहुंचाया जाना भी भगवान के प्रति भक्ति का एक मार्ग है। भगवान श्रीराम हम सभी के कण कण में बसते हैं साथ ही उन्होंने आगामी 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घटान पर सभी को अपने अपने घरों पर दीप जलाते हुए उत्सव को भव्य रूप से मनाने का आह्वान भी किया।
रामलीला में पूर्व प्रचारक आरएसएस एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुन्ना लाल मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कहा कि रामलीला के आयोजन हमें धर्म और संस्कृति की पहचान कराते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने रामलीला का श्रवण कर धर्म का लाभ कमाया ।