हरिद्वार : बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) सुलेखा सहगल ने आज, 13 सितंबर 2025 को बोंगला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 3 व 6 का आकस्मिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र के संचालन, बच्चों की उपस्थिति और पोषाहार वितरण व्यवस्था का गहन जायजा लिया तथा बच्चों के पोषण स्तर को और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान, CDPO सुलेखा सहगल ने पाया कि दोनों आंगनवाड़ी केंद्र विभागीय भवन में सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं। केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विनीता और ज्योति, साथ ही सहायिका गुड्डन, योगिता व रूमन, कुल 15 बच्चों सहित उपस्थित मिलीं। केंद्र पर आवश्यक विभागीय सामान उपलब्ध पाया गया और यह भी सुनिश्चित हुआ कि बच्चों को वितरित किया जाने वाला पोषाहार वितरित कर दिया गया हैं।
बच्चों को दिए जा रहे आहार की समीक्षा करते हुए, देखा कि केंद्र पर बच्चों के लिए पौष्टिक खिचड़ी बनाई गई थी। इस पर, CDPO सुलेखा सहगल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के पोषण को और अधिक बेहतर बनाने के लिए, बनाई जा रही खिचड़ी में किचन गार्डन से प्राप्त ताजी सब्जियों को भी शामिल किया जाए। जिससे बच्चों का पौष्टिक आहार और भी बेहतर हो सकता है, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास और भी प्रभावी ढंग से हो पाएगा।
CDPO सुलेखा सहगल ने सभी उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी लगन और ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिए।