सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने नरेंद्रनगर में मतदान तैयारी स्थलों का किया निरीक्षण

by intelliberindia

नरेंद्रनगर : शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 के अंतर्गत द्वितीय चरण में होने वाले मतदान के दृष्टिगत विकासखंड नरेंद्रनगर में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। सीडीओ द्वारा मतदान पार्टियों को सामग्री वितरण हेतु बनाए गए टेबल, स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल एवं मतदान पार्टियों के प्रस्थान स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान पार्टियों को समयबद्ध रूप से सामग्री उपलब्ध कराई जाए तथा उनका निर्धारित समय पर प्रस्थान सुनिश्चित किया जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

Related Posts