सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र ने की सीएम हेल्पलाइन-1905 पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा, दिए निर्देश

by intelliberindia
चमोली : मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने शनिवार को एनआइसी सभागार में सीएम हेल्पलाइन-1905 पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्वता के साथ निस्तारित करने, शिकायतों की लगातार मानीटरिंग करने तथा शिकायतकर्ता से बात करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने को कहा । इस दौरान पीडी आनन्द सिंह, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Related Posts