हरिद्वार : जिला मुख्यालय, विकास भवन रोशनाबाद में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था।
बैठक में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के तहत संचालित गतिविधियों और उद्यमों (एंटरप्राइजेज) की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। सीडीओ ने सभी खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को निर्देशित किया कि वे इन उद्यमों का व्यक्तिगत रूप से स्थलीय निरीक्षण करें और उनकी वास्तविक स्थिति पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने और महिलाओं को अधिकतम लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से उपयुक्त उद्यमों का चयन करने पर भी जोर दिया। इसके अतिरिक्त, बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) और एनआरएलएम जैसी प्रमुख योजनाओं के आगामी लक्ष्यों को प्राप्त करने की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। मनरेगा योजना के तहत अन्य विभागों के साथ तालमेल (कन्वर्जेंस) की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।
सीडीओ ने सभी बीडीओ को एनआरएलएम के तहत बने हुए सभी पीजी ग्रुपों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने सभी ब्लॉक मिशन प्रबंधकों (बीएमएम) को सीसीएल और लखपति दीदी सत्यापन का लक्ष्य 15 सितंबर 2025 तक पूरा करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, समस्त सहायक प्रबंधक ग्रामोत्थान परियोजना, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त ब्लॉक मिशन मैनेजर सहित विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। यह बैठक ग्रामीण विकास को गति देने और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।