सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने की सरस केंद्रों की गहन समीक्षा, महिला सशक्तिकरण को मिलेगा नया आयाम

by intelliberindia

हरिद्वार : विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में बहादराबाद, भगवानपुर और रुड़की के सरस विपणन केंद्रों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य इन केंद्रों का भौतिक मूल्यांकन करना और भविष्य की रणनीतियों पर विचार करना था।

बैठक के दौरान, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने ग्रामोत्थान रीप परियोजना के तहत ग्रोथ सेंटर में फूड कोर्ट और जमालपुर कलां में सरस सेंटर में वेस्ट फ्लावर यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके तहत सीएलएफ (कम्युनिटी लेवल फेडरेशन) की सभी महिलाओं को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

सीडीओ ने जिला परियोजना प्रबंधक को मार्केट स्ट्रेटजी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए के.एन. तिवारी, खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल, खंड विकास अधिकारी भगवानपुर आलोक गर्ग, और राज्य स्तर से एमसीएफ टीम से हरिद्वार नोडल मनोज रावत सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। यह बैठक इन केंद्रों के विकास और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

Related Posts