13
हरिद्वार : कुपोषण से सुपोषण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, होम्योपैथिक विभाग व एनजीओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे के द्वारा वीएचएसएनडी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रभावी रूप से संचालन किए जाने के लिए सुझावों पर चर्चा की और प्रभावी अनुश्रवण के लिए चेकलिस्ट बनाई तथा विभिन्न स्तरों पर जिम्मेदारियां निर्धारित की जिससे कि योजनाओं/कार्यक्रमों को सही से संचालित करते हुए बच्चों व गर्भवती/ धात्री माता के स्वास्थ्य की पूर्णतया निगरानी करते हुए मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे के द्वारा कार्यक्रम के अनुश्रवण के लिए गूगल शीट बनवा कर अनुश्रवण करने के निर्देश दिए गए। डिलीवरी केंद्रों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर वीएचएसएनडी के लिए जरूरी संसाधनों का आकलन कर रिपोर्ट देने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए। एनजीओ अमेरिकन फाउंडेशन, रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान और पीरामल फाउंडेशन को सहयोग करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला होम्योपैथी अधिकारी विकास ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल वर्मा, समस्त मेडिकल ऑफिसर, बाल विकास परियोजना अधिकारी वर्षा शर्मा, प्रीति भंडारी, एनजीओ से अमित सिंह, हरजिंदर सिंह, कनिका शर्मा, अभिनव गुलेरिया आदि उपस्थित रहे।